Categories

Posts

In the search of the True Shiva

सच्चे शिव की खोज और ऋषि दयानंद महा दिव्य इक नेता
(रचयिता —श्री चिन्ता मणि वर्मा )

सच्चे शिव की खोज करूँगा
फ़ैल रहा क्या ? फ़ैल चुका था ,भारत में अन्धेरा ।
भारत की जनता भटक रही थी तज अपनापन सारा ।।१ ।।

भूल रही थी , छोड़ रही थी ,वेद-धर्म की महत्ता ।
पाखंडों के बीच फंसी थी जब भारत की जनता ।।२ ।।

विधर्मियों का तो क्या कहना , थे बहकाते फुसलाते ।
नाना भांति कार्य में रत हो , धर्म- भ्रष्ट थे करते ।।३ ।।

ऐसे विकट समय में आया महा दिव्य इक नेता ।
दयानंद का जन्म हुआ , नवयुग चेतना प्रणेता।।४ ।।

शिवरात्रि की रात्रि में वह बना ज्ञान का प्यासा ।
सच्चे शिव की खोज करूँगा हुई एक जिज्ञासा ।।५ ।।

मुझको शिव दर्शन करना है कम से कम इक बार ।
यही सोच करके उसने छोड़ा था निज घरबार ।।६ ।।

जब सिद्धार्थ ने गृह त्यागा था ,तनिक न बाधा आई ।
पर इस बालक के आगे तो थी बाधा की खाई ।।७।।

बाधाओं से जूझ -जूझ कर ही आगे बढ़ पाया ।
सच्चे गुरु की खोज में था , वह दूर -दूर दौड़ा धाया ।।८ ।।

जो भी गुरुजन उसको मिलते , पाखंडी ही मिलते ।
महिमा वे पाखंडों की ही , उसको थे बतलाते ।।९ ।।

इसी भांति वे बहुत दिनों तक , इधर -उधर थे भटके ।
तभी पहुँच पाए वे आश्रम में प्रज्ञा- चक्षु के ।।१० ।।

गुरु विरजानंद से पाई, तब दयानंद ने दीक्षा ।
देशकाल की, जाति धर्म की, वेद ज्ञान की शिक्षा ।।११ ।।

भारत के घर -घर में फैले , फिर से धर्म महान ।
आर्य जाति को फिर से होवे , आर्य धर्म का ज्ञान ।।१२ ।।

विरजानन्द प्रज्ञा चक्षु की यह महान अभिलाषा ।
यह महान व्रत पूर्ण करेगा , थी दयानंद से आशा ।।१३ ।।

दयानंद ने निज जीवन को गुरु दक्षिणा दान दिया ।
उनकी हर इच्छा पूरी हो , यह भी गुरु को वचन दिया ।।१४ ।।

विधर्मियों के अभियानों का ,भारत से पाखंडों का ।
नाश करूँगा मैं भारत में फैले इस अंधियारे का ।।१५ ।।

दुनिया भर में अमर वेद का , मैं सन्देश अमर दूंगा ।
चाहे राह कंटीली कितनी हो , पर चले चलूँगा ।।१६ ।।

दयानंद ने गुरु दक्षिणा दी , यह ही निज गुरु को ।
गुरु दक्षिणा तो क्या उसने अर्पित की जीवन को ।।१७ ।।

लिए पताका हाथ धर्म की , पाखंडों के खंडन की ।
चले कुम्भ के मेले में , ले आश धर्म के जय की ।।१८ ।।

गरज -गरज कर पंडों को ,ढोंगी जन और धूर्तों को ।
डांट और फटकार दिया ,जनता को सन्मार्ग दिया ।।१९ ।।

भारत का काया पलट किया ,पाखंड दुर्ग को हिला दिया ।
विकृत धर्म का नाश किया ,आर्य धर्म का घोष किया ।।२० ।।

हरिद्वार से वे चलकर ,खंडन -मंडन करते डटकर ।
इक बार बात आई मन में ,मैं चलूँ विजय को काशी में ।।२१ ।।

काशी पहुंचे उदघोष किया ,पौराणिक दल का दलन किया ।
है अगर न तुमको धर्म- ज्ञान ,तो क्यों फैलाते हो अज्ञान ? २२ ।।

है यदि धर्म का ज्ञान तुझे ,है धर्म- ज्ञान अभिमान तुझे ।
तो आओ शास्त्रार्थ करें ,वेद- धर्म का मान करें ।।२३ ।।

काशी में शास्त्रार्थ किया ,उचित धर्म का रूप दिया ।
पर दुराग्रही लोगों ने ,पत्थर फेंके उन धूर्तों ने ।। २४ ।।

धर्म- भ्रष्ट करने वाले ,लोगों को बहकाने वाले ।
जितने भी कुविचारी थे ,नहीं कभी सुविचारी थे ।।२५ ।।

निज को कहते जो रक्षक थे ,पर सचमुच जो भक्षक थे ।
जो आर्य धर्म के बाधक थे ,जो आर्य जाति के नाशक थे ।।२६ ।।

उन्हें चुनौती कठिन दिया ,दुष्ट जनों का नाश किया ।
सब को शुभ सन्देश दिया ,आर्य धर्म का ज्ञान दिया ।।२७ ।।

ब्रह्मचर्य व्रत धारी ऋषि ने ,निर्भय बनने का पाठ दिया ।
आर्य जाति की उन्नति के हित , ऋषि ने अद्भुत कार्य किया ।।२८ ।।

स्त्री शिक्षा ,हिंदी भाषा , को अनिवार्य बताते थे ।
स्वतंत्रता का लाभ महर्षि, जनता को समझाते थे ।।२९ ।।

आर्य देश में गो हत्या तो आर्यों के ऊपर अभिशाप ।
गो हत्या को बंद करावें , नहीं कभी सह सकते पाप ।।३० ।।

ब्रह्मचर्य व्रत पालें सब ही , पढ़ें वेद को भी सब लोग ।
धर्म और देश का मिलकर , के उत्थान करें हम लोग ।।३१ ।।

वेद भाष्य को करके ऋषिवर ने , हर रहस्य को खोल दिया ।
फिर भी हर जन समझ -सुलभ ,सत्यार्थ प्रकाश प्रकाश किया ।।३२ ।।

इसी लोक हितकारी ऋषि को , दुष्टों ने विषपान दिया ।
फिर भी ऋषिवर ने स्वेच्छा से , उनको जीवन दान दिया ।।३३ ।।

अमर ज्योति वह आर्य जाति को , बतलाकर के राह सही ।
दीपावलि के सांध्यकाल में ,देह त्याग कर मुक्त हुई ।।३४ ।।

ऋषिवर के हर कार्यों को ही , हमें बढ़ाना है आगे ।
आर्य संस्कृति -धर्म -सभ्यता ,के हित सदा रहें जागे ।।३५ ।।

सों. महर्षि दयानन्द वेलफेयर सोसायटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *