Categories

Posts

मायावती के धर्म परिवर्तन से क्या होगा..?

राजनितिक संकट से निकलने के लिए धर्म को हथियार बनाना आज राजनेताओं का शोक बन गया है या मजबूरी, इस पर शोध होना जरुरी सा हो गया है हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक फिर धर्म परिवर्तन की धमकी दी है अबकी बार महाराष्ट्र चुनाव के दौरान नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं और कहा कि वह भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तरह मैं भी बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए दीक्षा अवश्य लूंगी लेकिन यह तब होगा जब इसका सही समय आ जाएगा

हालाँकि इससे पहले भी मायावती कई बार यह धमकी दे चुकी है थोड़े समय पहले आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा था अगर सत्ताधारी दलों ने दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों के प्रति अपनी सोच नहीं बदली तो वे लाखों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म अपना लेगी लेकिन वोटों की राजनीति की धार्मिक ब्लैकमेलिंग में इस बात का जवाब कौन देगा कि अपने समर्थको यानि दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों में उसके साथ उसके कितने मुस्लिम समर्थक बौद्ध धर्म स्वीकार करेंगे?

इस बार भी उनके भाषण से प्रतीत हो रहा है कि जैसे वह मोदी सरकार और उसके समर्थित हिंदूवादी दलों को चेतावनी दे रही हो कि मैं दलितों की विशाल आबादी का धर्म बदलकर उन्हें बौद्ध बना दूंगी तो तुम हिंदुत्व की राजनीति कैसे करोगे? मायावती के बारे में कहा जाता है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के धर्म परिवर्तन के पचास साल पूरे हुए तो मायावती 14 अक्तूबर 2006 को नागपुर बौद्ध दीक्षाभूमि गईं थी, जहां उन्हें पहले किए गए वादे के मुताबिक बौद्ध धर्म अपना लेना था यह वादा कांशीराम ने किया था कि बाबा साहेब के धर्म परिवर्तन की स्वर्ण जयंती के मौके पर वह खुद और उनकी उत्तराधिकारी मायावती बौद्ध धर्म अपना लेंगे उसी दौरान मायावती ने वहां बौद्ध धर्मगुरूओं से आशीर्वाद तो लिया लेकिन सभा में कहा, मैं बौद्ध धर्म तब अपनाऊंगी जब आप लोग मुझे प्रधानमंत्री बना देंगे बौद्ध भिक्षु भी सोच में पड़ गए कि यह विशुद्ध धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है

जनवरी, 1956 में दिल्ली के एक साधारण परिवार में जन्मी मायावती 1984 में भारतीय राजनीति का हिस्सा बनती हैगरीब दलित दबे कुचले वर्ग की राजनीति करते-करते 1995 को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश की मुख्मंत्री और देखते-देखते करोड़ो अरबों रूपये की मालकिन बन जाती है परन्तु वर्तमान समय में मायावती अपने राजनीतिक जीवन के संकट काल से गुजर रही हैं, इस वर्ष समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया कुछ सीट भी हासिल की पर गठबंधन नवजात अवस्था में ही दम तोड़ गया लिहाजा वह अब अकेली है तो वो वह सब कुछ करेगी जो उसे सत्ता तक पहुंचा सकता है शायद उनकी चिंता इस बात को लेकर भी कि सामाजिक रूप से दलितों को अलग रखने की जो खाई उसने खोदी थी फिलहाल वह खाई पटती नजर आ रही है

आज नेताओं को धर्म परिवर्तन की धमकी या इस तरह के राजनितिक नाटक से बाज आना चाहिए धर्म के नाम पर गुमराह करना बंद होना चाहिए राजनेताओं को भूख, बेरोजगारी, कुपोषण भ्रष्टाचार आदि समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए राजनेता जब धर्म को निज स्वार्थ के लिए उपयोग करें तो धर्म का इससे बड़ा दुर्भाग्य भला क्या होता होगा? लेकिन धर्म और राजनीति के घालमेल के कारण विचित्र परिस्थितियाँ निर्मित होती जा रही हैं जिसमें जितने सवाल हैं उतने जवाब नहीं हैं धर्म और राजनीति का घालमेल सदियों से होता आ रहा है किन्तु इसका वर्तमान स्वरूप काफी व्यथित करने वाला है कला, संस्कृति से लेकर अब धर्म भी राजनीति के मंचो पर खड़ा नजर आ रहा है यह स्थिति क्यों बनी और क्या ऐसी ही स्थिति हमेशा बनी बनी रहेगी, यह सवाल भी सामने खड़ा है?

असल में देखा जाये तो मायावती को वोट के अलावा न तो दलितों से कुछ लेना देना न धर्म से क्योंकि इससे पहले भी वह अनेकों मौकों पर बौद्ध बनने की धमकी दे चुकी है, इसी का परिणाम यह है कि इस बार बौद्ध धर्मगुरुओं ने उन्हें गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जानकार कह रहे है कि आधुनिकता की दौड़ में जब बाजार की शक्तियां दुनिया पर प्रभावी हैंतो दलित केवल एक राजनीतिक शब्दावली बन कर रह गये है कभी के समय में आदिवासी को साथ लेकर, पिछड़े कमजोर को सामाजिक रूप से उभारने के लिए कांशीराम ने पार्टी का जो ढांचा खड़ा किया था, वह बिखरा ही नहीं, समाप्त भी हो गया है आज दलितों, पिछडों, और अल्पसंख्यक समुदायों को लेकर जो उसकी राजनीतिक जमीन थी, वह ध्वस्त हो चुकी है. कारण अधिकांश दलित समुदाय के लोग अपने नेताओं की हकीकत समझ चुके है सबसे बड़ा सवाल भी यही है कि स्वयं को बौद्ध बनाकर मायावती कोई राजनीतिक उद्देश्य हासिल करना चाहती हैं या दलितों का उत्थान? या फिर इसी तरह दलितों के नाम पर राजनीति की रोटी सिकती रहेगी

हालाँकि धर्म के बारे में सामान्य रूप से कहा जाता है कि यह जीवन जीने का रास्ता बताता है लेकिन यदि वर्तमान हालात पर गौर करें तो यह सत्ता तक जाने का रास्ता भी तलाश करता है आज के दौर के नेता न केवल धर्म को बल्कि साधारण सी समस्याओं का भी राजनीतिकरण और धार्मिकरण करने से नहीं चूकते इसीलिए मायावती को हमारा सुझाव है बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध के नाम पर अपनी राजनितिक रोटी सेकने से पहले एक बार महात्मा बुद्ध का जीवन पढ़ लेना चाहिए बुद्ध मोक्ष (निर्वाण) के लिए राजपाट छोड़ा था और यह लोग अपने राजपाट के निर्माण के लिए आज महात्मा बुद्ध का प्रयोग कर रहे है इस मामले में दलित चिंतक एसआर दारापुरी कहते है कि धर्म व्यक्तिगत मामला है वह चाहे कोई धर्म अपना लें इसके लिए धमकी देने की क्या जरूरत हैफिर भी अगर मायावती बौद्ध हो ही जाएं तो सवाल ये भी है कि इससे किसी का नुकसान क्या होगा, और धर्म बदल देने से मायावती का लाभ क्या होगा?

लेख-विनय आर्य

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *